9 मार्च को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे 20 हजार प्राथमिक शिक्षक, जानें क्या है वजह

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां 

प्रदेश के 20 हजार प्राथमिक शिक्षक 9 मार्च को उपमंडल स्तर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक एक शिक्षा निदेशालय गठित करने के निर्णय का विरोध कर रहे हैं।

इसे लेकर रविवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक वर्चुअल माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में पदाधिकारियों को अवगत करवाया कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने 19 फरवरी को प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को ज्ञापन प्रेषित किया था, जिसमें 10 दिन के भीतर प्राथमिक शिक्षक संघ को यह विश्वास दिलाने का आग्रह किया था कि निदेशालय पुनर्गठन करते समय पूर्व प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा की 8 कक्षाओं के लिए अलग निदेशालय गठित किया जाएगा।

परंतु सरकार और शिक्षा विभाग इस विषय पर एकतरफा आगे बढ़ रहे हैं तथा प्राथमिक शिक्षक संघ को इस विषय पर कोई विश्वास नहीं दिलाया गया।

संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि 9 मार्च को पूरे प्रदेश के सभी उपमंडलों में प्रस्तावित रोष प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

ऐसे में अब पूरे प्रदेश के सभी उपमंडलों में 9 मार्च को समस्त प्राथमिक शिक्षक रोष प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश के समस्त 20 हजार प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे।

एक स्कूल शिक्षा निदेशालय बनाने से नष्ट हो जाएगा प्राथमिक शिक्षा का पूरा ढांचा 

एक स्कूल शिक्षा निदेशालय बनाने से प्राथमिक शिक्षा का पूरा ढांचा नष्ट हो जाएगा तथा कार्य का बोझ एक अधिकारी पर आने से कोई भी कार्य समय पर नहीं होगा और इसका संपूर्ण शिक्षा के विकास पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

संघ के अध्यक्ष व महासचिव ने कहा है कि सरकार को इस विषय पर आगे बढ़ने से पहले हर विषय पर गहराई से मंथन करना चाहिए और उसके बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए।

बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में प्रदेश महासचिव संजय पीसी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, कोषाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, सह सचिव राकेश पटियाल, महालेखाकार राजेश गुप्ता, महिला विंग की राज्य अध्यक्ष अनुराधा और सभी 12 जिलों के प्रधान बिलासपुर से रमेश शर्मा, कांगड़ा से अनिल भाटिया, सोलन से रजनीश कौशिक, शिमला से प्रमोद चौहान, सिरमौर से कल्याण नेगी, मंडी से इंद्र भारद्वाज, कुल्लू से इंद्र ठाकुर, किन्नौर से सुरेंद्र नेगी, हमीरपुर से रजनीश ठाकुर, चम्बा से पुनीत निराला, ऊना से राकेश चंद्र, लाहौल-स्पीति से दिनेश कटोच सहित सभी जिलों के महासचिव व कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...