60 साल की साध्वी को बंधक बनाकर दुष्कर्म, 30 साल के युवक ने की वारदात

--Advertisement--

Image

ब्यूरो – रिपोर्ट 

फिरोजापाद के सिरसागंज क्षेत्र में एक युवक ने वृद्ध साध्वी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की बेटी के पहुंचने पर आरोपी युवक मौके से भाग गया।

थाने पहुंची पीड़िता की बेटी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

सिरसागंज क्षेत्र के एक गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्धा गृहस्थ आश्रम छोड़कर गांव से करीब एक किलोमीटर की दूर कोठरी में रहती है।

वह साध्वी का चोला धारण कर पूजा पाठ करती है। जिस स्थान पर कोठरी में वृद्धा निवास करती है, वह जगह वृद्धा की बताई जा रही है। जबकि वृद्धा का परिवार गांव में रहता है।

शनिवार सुबह करीब 10 बजे पीड़िता की बेटी मां को खाना देने के लिए गई तो कोठरी का दरवाजा अंदर से बंद था। वृद्धा चीख रही थी।

अंदर से बंद था कोठरी का दरवाजा

वृद्धा की बेटी ने दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इस पर उसने गांव के लोगों को बुलाया।

इसी दौरान आरोपी कोठरी का दरवाजा खोलकर मौके से भाग गया। इस बीच ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कोठरी के अंदर जाकर देखा तो अंदर का दृश्य देख सभी लोग दंग रह गए।

कोठरी के अंदर वृद्धा अर्धनग्न पड़ी थी। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर सिरसागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पीड़िता की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने गांव नगला मदारी निवासी नीरज उर्फ नीरा के खिलाफ वृद्धा को बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज किया है।

सीओ सिरसागंज देवेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़िता की बेटी की तहरीर पर नीरज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

आरोपी युवक का था आना-जाना 

पति की मौत के बाद वृद्धा ने गृहस्थ जीवन त्याग कर साध्वी का चोला ओढ़ लिया था। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर प्लॉट में कोठरी बनाकर पर रहती है। वहीं पर उसने पूजा घर बना लिया। सुबह शाम भजन करने के साथ ही रात्रि को वहीं विश्राम करती है।

थानाध्यक्ष सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि जिस प्लॉट में साध्वी निवास करती है। वहां आसपास जंगल है।

साध्वी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी आरोपी युवक नीरज का साध्वी के आसपास आना जाना रहता था। आरोपी की उम्र करीब 30 साल बताई गई है।

बताते हैं कि आरोपी का गांव साध्वी की कोठरी के पास है। जबकि साध्वी का गांव उसकी कोठरी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर है।

जहां साध्वी निवास करती है। वहां पर ग्रामीण पशु भी बांधते हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...