हिमाचल प्रदेश के शिमला में 39 साल के सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध मौत, घर में मिली डेडबॉडी
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के शिमला में 39 साल के सरकारी कर्मचारी का संदिग्ध हालात में शव मिला है। वह अपने घर के कमरे में मृत पाए गए। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्ट्म के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रहने वाले रोहित शिमला में सरकारी विभाग में तैनात थे। वह छोटा शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल्स में रहते थे। शुक्रवार सुबह उनकी लाश घर में मिली। मृतक की पहचान रोहित इंदौरा पुत्र रोहताश इंदौरा के रूप में हुई है। वह दिल्ली के द्वारका के रोजवुड अपार्टमेंट के रहने वाले थे।
छोटा शिमला पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित सेंट्रल गुड्स एड टैक्स डिपार्टमेंट में तैनात थे। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। फॉरेंसिक लैब जुंगा की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक की रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मौत का कारण मालूम हो पाएगा। फिलहाल, पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है।