35 वर्षीय युवक ने खुद को लगाई आग, मौके पर मौत
ऊना – अमित शर्मा
सदर थाना के तहत अप्पर कोटला कलां में 35 वर्षीय युवक ने खुद को आग आत्मदाह कर लिया। मृतक युवक की पहचान संजीव कुमार पुत्र गुरमेल अप्पर कोटला कलां के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार निवासी अप्पर कोटला कलां वीरवार देर शाम अपने कमरे में था। इसी दौरान खुद को आग लगा ली। आंगन में बैठी संजीव कुमार की माता ने बेटे के चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा, तो पाया कि बेटा आग में पूरी तरह से झुलस गया है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया के बोल
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग में झुलसने से अप्पर कोटला कलां के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

