25 साल की युवती से दुराचार मामले में 81 वर्षीय राम कुमार बिंदल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

25 वर्षीय युवती से दुराचार के आरोप में गिरफ्तार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के भाई राम कुमार बिंदल को अदालत ने अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। सीने में दर्द की शिकायत के चलते आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, इसलिए कोर्ट ने पुलिस को अनुमति दी थी कि चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) की उपस्थिति में उनसे पूछताछ की जा सकती है।

पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह लंबे समय से बीमार थी और 7 अक्तूबर को उपचार के लिए सोलन के पुराने बस अड्डे के समीप स्थित वैद्य के क्लीनिक पर गई थी। युवती का आरोप है कि बीमारी के बारे में बताने पर आरोपी वैद्य ने उसे ठीक करने का आश्वासन दिया। इस दौरान, जांच के बहाने उसने उसके हाथ पकड़कर नसें दबाईं और यौन संबंधी सवाल पूछने लगा, जिसके बाद कथित तौर पर उसने पीड़िता के साथ गलत काम किया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए और स्टेट फॉरेंसिक लैब, जुन्गा की टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी राम कुमार बिंदल को गिरफ्तार किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...