24 जुलाई को विशाल भंडारे और जागरण का आयोजन।
रिवालसर – अजय सूर्या
त्रिवेणी धर्म स्थली रिवालसर की पवित्र रिवालसर झील में संध्या आरती के तीन वर्ष पूरे होने पर लगातार नैणा देवी बाबा ध्वजाधारी मंदिर कमेटी द्वारा विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर 22 व 23 जुलाई को मूल पाठ व 24 जुलाई दोपहर के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा और रात्रि 8बजे से माँ के जागरण का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें गौरव कोंडल (वॉइस ऑफ पंजाब), अभिषेक सोनी व डिम्पल शर्मा अपनी मधुर स्वरों से माँ के भजनों का गुणगान करेंगे।
जिनको सूर्या साउंड और दरवार अपने संगीत से स्वारेंगे। यह जानकारी मंदिर कमेटी के प्रधान धर्म पाल शर्मा ने दी।