सरकाघाट, नरेश कुमार
जिला प्रशासन मंडी द्धारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए उपमंडल स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ! इस अभियान के तहत सरकाघाट उपमंडल की समस्त पंचायतों में कोविड परिक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है !
एसडीएम सरकाघाट जफर इकवाल ने इस बारें में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं ! उन्होंने समस्त पंचायत प्रधानों और ग्राम स्तर पर गठित टास्क फ़ोर्स से अनुरोध किया है की इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों का परीक्षण सुनिश्चित करें !
21 जून को ग्राम पंचायत भाम्बला में कोविड परिक्षण कैम्प का आयोजन किया जायेगा ! जिससे लोगों को घर-द्धार ही कोविड परिक्षण करबाने का अबसर मिल जायेगा !
यह परिक्षण घर से दूर पीएचसी में आपकी यात्रा से बचने का और अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानने के लिए एक अवसर है ! यह परिक्षण मुफ्त है और परिणाम भी मौके पर ही मिल जायेगा !