शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से 19 अप्रैल को ‘मेगा जाब फेयर – कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव’ का आयोजन कैंपस में किया जाएगा।
रोजगार मेले में प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी जैसे यूडीसी इंडिया टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड, प्लूटो, बजाज कैपिटल, आइडीबीआइ बैंक, टेकमैट्रिक्स, इक्लेर्क्स, पीआइ साफ्ट, प्लेनेट स्पार्क, ड्रोमकार्ट एवं अन्य कंपनियां शामिल होंगी और इंटरव्यू लेंगी।
आवेदक की न्यूनतम योग्यता स्नातक और स्नातकोत्तर होनी चाहिए। सुबह नौ बजे संबंधित दस्तावेज और बायोडाटा की पांच कापी, चार पासपोर्ट फोटो लेकर पहुंचना होगा। पंजीकरण निश्शुल्क है।
अधिक जानकारी के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर मेघना पठानिया से संपर्क कर सकते हैं। महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर निश्शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।