
शिमला, जसपाल ठाकुर
राजकीय अध्यापक संघ ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप सरकार व शिक्षा बोर्ड पर लगाया है। संघ का कहना है कि 10वीं व जमा दो की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला बिलकुल गलत है, क्योंकि सभी विद्यार्थी परीक्षाओं के लिए तैयार थे। अभी हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में थी और यहां के हालात उत्तर प्रदेश से बेहतर हैं।
यदि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव व पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी रह सकते हैं, तो बच्चों की परीक्षाएं क्यों नहीं। वैसे भी हर विद्यालय ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर दी थी। एक ओर दसवीं की परीक्षाएं ही नहीं हुई, तो दूसरी ओर दाखिला शुरू है। राजकीय अध्यापक संघ का कहना है कि शिक्षा बोर्ड व सरकार को प्री बोर्ड परीक्षाओं के वक्त वार्षिक परीक्षाएं करवानी चाहिए थी।
इसको लेकर संगठन बार-बार सरकार व शिक्षा बोर्ड को कहते रहे, लेकिन मनमानी के चलते आज छात्रों का भविष्य अंधकार में है। शिक्षकों ने कहा कि अगर सरकार ने उस समय बात मान ली होती और एक बच्चे के ऊपर प्रश्न पत्र पर खर्च होने वाले 50 पैसे को तवज्जों न देते हुए विद्यार्थियों की चिंता की होती तो आज यह स्थिति पैदा न होती। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की कार्यकारिणी की आपात वर्चुअल बैठक शिमला से आयोजित की गई। बैठक का आयोजन सरकार द्वारा आनन-फानन में बोर्ड परीक्षाओं के फैसले पर चर्चा करना था।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राज्य महामंत्री श्यामलाल हांडा, वित्त सचिव देव राज ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता एवं मुख्य प्रेस सचिव कैलाश ठाकुर, मुख्य संरक्षक अरुण गुलेरिया, राज्य चेयरमैन सचिन जस्वाल, संरक्षक अजीत चौहान, सरोज मेहता, मनोहर शर्मा, विजय गोस्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, कमलराज अत्रि, मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष गोविंद्र पठानिया, नरेंद्र गौरव, राजीव ठाकुर, जय दर्शन शर्मा, मुख्य सलाहकार कपिल पावला, मुख्यालय सचिव तारा चंद शर्मा, मुख्य वेब एवं सोशल मीडिया सचिव रमन वर्मा, सलाहकार-जोगिंद्र चौधरी, डा. कुलदीप अत्रि, इंद्र सिंह, सहायक वित्त सचिव सुरेश भारद्वाज, चेयरमैन एनपीएस विंग कुलदीप शर्मा, सचिव शिक्षा बोर्ड मामले राज कपूर, भारत भूषण, जीएस डढवाल, लेखा परीक्षक संदीप ठाकुर, राज्य अध्यक्ष महिला विंग कविता बिजलवान, उपाध्यक्ष रीना भारद्वाज, ममता चौधरी, इंदू कश्यप, अनुपम शर्मा, राज्य अध्यक्षों में शिमला की महावीर कैंथला, बिलासपुर के राकेश संधु, चंबा के हरी प्रसाद शर्मा, हमीरपुर के सुनील शर्मा, कांगड़ा के नरदेव ठाकुर, किन्नौर के राधा कृषण नेगी, कुल्लू के यशपाल शर्मा, लाहुल के पालम शर्मा, मंडी के तिलक नायक, सिरमौर के राजीव ठाकुर, सोलन के रणधीर राणा, ऊना के किशोरी लाल आदि ने भाग लिया।
