होटल में पहले सिर पर बीयर की बोतल से वार, फिर गला रेतकर चचेरे भाई की हत्या।
शिमला – नितिश पठानियां
राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में स्थित निजी होटल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। होटल में ठहरे दो चचेरे भाइयों में झगड़े के बाद एक युवक ने दूसरे की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ निवासी आकाश शर्मा (22) और पंचकूला निवासी अर्जुन शर्मा (23) ने 11 जून की रात करीब 8:22 बजे ढली टनल के पास स्थित होटल में चेक-इन किया था।
दोनों जन्मदिन मनाने के लिए शिमला आए थे। 13 जून की सुबह होटल रिसेप्शनिस्ट मनीष ठाकुर को एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें बताया गया कि अर्जुन ने अपने परिवार को फोन पर स्वीकार किया है कि उसने आकाश की हत्या कर दी है। फोन करने वाले ने होटल स्टाफ से कमरे की जांच करने को कहा।
सूचना मिलते ही होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी से कमरा खोला, जहां आकाश का शव खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। ढली थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 13 जून की तड़के दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद अर्जुन ने आकाश के सिर पर बीयर की बोतल से वार किया और फिर उसका गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक शिमला गौरव सिंह के बोल
पुलिस अधीक्षक शिमला गौरव सिंह ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि ढली पुलिस ने धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।