हिमाचल: हमीरपुर के पनियाला गांव के जवान सुशील कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

--Advertisement--

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए नायक सुशील कुमार, सैंकड़ाें लाेगाें ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

हिमखबर डेस्क

हमीरपुर जिले के पन्याला गांव के सपूत व भारतीय सेना के जवान नायक सुशील कुमार का बुधवार को उनके पैतृक श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान माहौल अत्यंत गमगीन रहा और उनके परिजनों, रिश्तेदारों समेत पूरे इलाके ने नम आंखों से अपने वीर जवान को अंतिम विदाई दी।

PunjabKesari

बुधवार को जैसे ही सेना की टुकड़ी शहीद जवान के पार्थिव शरीर को लेकर उनके गांव पन्याला पहुंची, तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जब पार्थिव देह को घर लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। शहीद की पत्नी, बच्चों और अन्य संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल था, जिन्हें वहां मौजूद लोग ढांढस बंधाते रहे।

इसके बाद पार्थिव शरीर को पैतृक मोक्षधाम ले जाया गया, जहां सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम सलामी दी। बेटे लक्ष्य व भाई तिलक कुमार ने सुशील को अंतिम विदाई दी।

ये रहे उपस्तिथ

इस अवसर पर सरकार की तरफ से विधायक कैप्टन रणजीत सिंह व प्रशासन की ओर से तहसीलदार हमीरपुर सुभाष चंद और सदर थाना के कार्यकारी प्रभारी रवि दत्त सहित कई पुलिसकर्मी और सैंकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

PunjabKesari

बता दें कि लगभग 40 वर्षीय नायक सुशील कुमार 13 डोगरा रेजिमेंट में सेवारत थे और इन दिनों फैजाबाद में तैनात थे। सोमवार को ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर आने से वे गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। सुशील कुमार अपने जिंदादिल और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वह अपने पीछे पत्नी ज्योति, बेटे लक्ष्य और बेटी बिबु को छोड़ गए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...