
हिमखबर – डेस्क
हिमाचल सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड ने नौकरियों का पिटारा खोला है। हिमाचल सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड 634 विभिन्न श्रेणियों के लिए 12 जुलाई तक आवेदन पत्र मांगे है।
कंपनी का दावा है कि साक्षात्कार में सलेक्ट हुए अभ्यर्थियों का चयन एमएनसी, बैंकिंग, अस्पतालो के प्रोजेक्टर में तैनाती होगी।
हिमाचल सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर अश्वनी ने बताया कि शरारती तत्वों के बहकावे में आकर अवसर ना खोएं।
