हिमाचल में 6 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क काबू, विजिलेंस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
ऊना, 12 फरवरी – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने ऊना की हरोली तहसील के अंतर्गत नगर पंचायत टाहलीवाल के क्लर्क को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ये रिश्वत शिकायतकर्ता ठेकेदार यशपाल शर्मा से 3 लाख रुपए के बिल जारी करने की एवज में मांगी गई थी।
इस पूरे प्रकरण की कार्रवाई को डीएसपी विजिलेंस कुलविंदर सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया गया। नगर पंचायत में शिकायतकर्ता की ये राशि निर्माण कार्य की एवज में भुगतान के लिए लंबित थी।
स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने अनुबंध पर तैनात आरोपी क्लर्क के खिलाफ संशोधित पीसी एक्ट 2018 (PC Act 2018) के तहत मामला दर्ज किया है। नॉर्थ रेंज धर्मशाला में विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ने क्लर्क की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बता दें कि आरोपी क्लर्क का निलंबन तय है, साथ ही विजिलेंस द्वारा आरोपी की चल व अचल संपत्ति को भी खंगाला जा सकता है।