शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम एक बार फिर बदला हुआ नजर आएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में मंगलवार और बुधवार को अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की है। 20 व 21 अप्रैल को फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
23 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है। 24 अप्रैल से मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि बारिश होने से जहां किसानों-बागवानों को राहत मिल सकती है तो वहीं ओलावृष्टि के होने की संभावना से किसानों-बागवानों के लिए दिक्कतें भी पैदा हो सकती हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 23 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा, इसके बाद प्रदेश में फिर से धूप खिलने के आसार हैं। वहीं प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट आ गई है। इससे प्रदेश में एक बार फिर से हल्की ठंडक लौट आई है।
तापमान गिरने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागवानों को भी राहत मिली है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 और 21 अप्रैल को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। 22 और 23 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं।