मंडी, नरेश कुमार
मंडी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक वारदात सामने आई है, जहां पर एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ उसके दो चचेरे भाइयों ने मुंह काला किया है। आरोपियों से एक की उम्र 24 साल तो एक की उम्र 25 साल है।
जानकारी के अनुसार मामला मंडी शहर के साथ सटे तल्याहड़ क्षेत्र से रिपोर्ट किया गया है, जहां पर इन दोनों बाहियों ने अपनी ही चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देते हुए रिश्तो की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। पीड़ित बच्ची की मां द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया गया कि तल्याहड़ क्षेत्र में रहने वाले दंपत्ति ने बिटिया को गोद ले रखा है।
वहीं, महिला थाना में दर्ज करवाए गए बयान में बच्ची की मां ने बताया कि दो अलग-अलग मौकों पर मासूम के साथ इस दोनों भाइयों ने इस दरिंदगी को अंजाम दिया गया है। पहली बार करीब ढ़ाई महीने पहले मासूम के साथ हैवानियत की गई। वहीं, दूसरी बार एक माह पहले फिर से दरिंदगी होने का बयान पुलिस में दर्ज करवाया गया है।
वहीं, मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के चंद घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक मंडी सालनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 376, 377, 506 व पोक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, पुलिस ने पीड़ित बच्ची का का मेडिकल करवाने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।