कत्ल के बाद युवक के टुकड़े-टुकड़े; फिर जलाने की कोशिश, रूह कंपा देगा चंबा का यह मर्डर केस
चम्बा – भूषण गुरुंग
मुंबई और दिल्ली में मर्डर करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करने जैसा मामला अब हिमाचल प्रदेश में भी सामने आया है. यहां पर एक हिंदू-मुस्लिम युवक-युवती की प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया है.
21 साल के युवक मनोहर की हत्या के बाद शरीर के 7-8 टुकड़े किए गए और फिर शव बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया.
फिलहाल, पुलिस ने मामले में दो लड़की और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद मौके पर तनाव हो गया था. हालांकि, कोई अप्रिय घटना पेश नहीं आई है. चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने मर्डर की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के तहत आती भांदल पंचायत में एक युवक का क्षत-विक्षत शव शव बोरी में डालकर नाले में फेंका हुआ मिला है। हत्या के बाद शरीर के 7-8 टुकड़े किए गए।
सीमांत चौकी में तैनात जवान जब गश्त पर थे तो उन्होंने नाले में पड़ी हुई बोरी को देखा। सूचना मिलते ही डीएसपी सलूणी रमाकांत की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भांदल का थरोली निवासी मनोहर लाल (21) पुत्र रामू अधवार (पहाड़ी पर बनाया गया घर) भित से मंगलवार को दूसरे घर के लिए रवाना हुआ था।
इस दौरान बीच में मनोहर लाल रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। मनोहर के परिजनों ने अपने स्तर पर युवक को तलाशने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन कहीं पर भी उसका कोई अतापता नहीं चला।
आखिरकार युवक के परिजनों ने पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। बोरी में युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना से पर्दा उठाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने गठित की एसआईटी
पुलिस ने मामले में 18 वर्षीय शब्बीर निवासी गांव खदरोटा पोस्ट ऑफिस संगणी को गिरफ्तार किया है, जिसे पांच रिमांड पर भेज दिया है। इसके अलावा केस में पांच छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में अभी तक हथियार बरामद नहीं हुआ है। साथ ही मामले की जांच के लिए डीएसपी की अगवाई में एसआईटी गठित की है।
हिंदू जागरण मंच में आक्रोश
सलूणी-जिला चंबा की ग्राम पंचायत भांदल में हिंदू युवक की नृशंस हत्या के बाद हिंदू जागरण मंच की प्रदेश स्तरीय टीम पीडि़त परिवार से मिलने और सांत्वना देने के लिए प्रदेश महामंत्री कमल गौतम के नेतृत्व में आज चंबा पहुंची।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने वार्ड मेंबर प्रदीप कुमार के साथ पीडि़त परिवार से मुलाकात की। मृतक मनोहर अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था और माता-पिता का एकमात्र सहारा था, उसकी निर्मम हत्या कर शरीर के आठ टुकड़े कर अलग-अलग बोरों में भरकर सबूतों को मिटाने के लिए अलग अलग स्थानों पर नाले में प्रवाहित करने का काम किया गया।
साथ ही स्थानीय पंचायत प्रधान के अनुसार शरीर के कुछ टुकड़ों को जलाने की भी नाकाम कोशिश की गई थी। इस संदर्भ में हिंदू जागरण मंच ने स्थानीय प्रशासन में बैठे अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था कि ऐसी घटनाओं के लिए प्रशासन के पास कोई निश्चित प्रावधान नहीं है।
हिंदू जागरण मंच प्रदेश सरकार से मांग करता है कि सरकार त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से पीडि़त गरीब परिवार के लिए समुचित राहत राशि प्रदान करें। चंबा पुलिस से यह मांग करते है कि इस घटना के वास्तविक दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए कठोरतम कार्यवाही करे।