शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में चिट्टे और नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.अब ड्रग्स और चिट्टे के सेवन और तस्करी में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. ताजा मामला शिमला शहर का है. यहां पर पुलिस ने चिट्टे और नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस सबंध में केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल योगेश अपनी टीम के साथ शिमला के संजौली में सिमिट्री के नजदीक गश्त कर रहे थे. इस दौरान सिमिट्री टनल के पास युवक-युवती से 3.50 ग्राम चिट्टा और 6 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए. दोनों की पहचान शाहीन सुल्तान, गांव गाहम, कमला नगर और हर्ष गांव टीमरो, जनेढ़घाट (शिमला) के रूप में हुई है.
दोनों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ ढली थाना में 126/22, IPC की धारा 21,29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. बता दें कि शिमला में लड़कियों द्वारा ड्रग्स सेवन और तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक और युवती को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है. पड़ताल की जा रही है कि दोनों के पास चिट्टा और नशीले कैप्सूल कहां से आए.