हिमखबर डेस्क
कांगड़ा जिले में 7.31 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए पटवारी राजेश कुमार को राजस्व विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभाग ने यह कार्रवाई सेंट्रल सिविल सर्विसेज (क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील) 1965 अधिनियम के तहत की है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है, और उसके खिलाफ जांच जारी है।
बता दे कि पुलिस थाना गगल के तहत सराह मार्ग पर सनौरा के पास चंबा के दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। जब पुलिस ने उनकी पहचान की तो पता चला कि उनमें से एक आरोपी राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत है।
मामले की जानकारी मिलते ही विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी राजेश कुमार को वर्ष 2019 में नियुक्त किया गया था।