ऊना – अमित शर्मा
जिला ऊना के सन्हाल में बंगाणा पुलिस ने एक आर्मी जवान को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव सन्हाल के निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो पंजाब रेजिमेंट, अमृतसर में कार्यरत है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर बंगाणा पुलिस सन्हाल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान शक के आधार पर राकेश कुमार की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 1.67 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
एसपी ऊना राकेश सिंह के बोल
एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।