हिमाचल में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर हादसा, कैंटर से भिड़ी लग्जरी बस, चालक की मौत, 6 घायल

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हादसों का दौर जारी है। ताजा मामले में सुंदरनगर के जड़ोल में दिल्ली से मनाली जा रही लग्जरी बस कैंटर के पीछे टकरा गईं, जिस कारण बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकी कुछ सवारियां भी घायल हुई है।

जानकारी के अनुसार,  शुक्रवार अल सुबह 4 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। दिल्ली से मनाली जा रही लग्जरी बस शुक्रवार सुबह सुंदरनगर के जड़ोल में पाइप से लदे कैंटर के पीछे टकराई गईं। इस हादसे में वोल्वो बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार 6 सवारियों को भी गंभीर चोटें आईं हैं।

हादसा इतना भयंकर था की टक्कर लगने के बाद कैंटर पैरापिट को क्रॉस करता हुआ हाइवे के दूसरी ओर जा पहुंचा और दीवार से टकरा गया। उधर, बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और कैंटर को भी काफ़ी नुकसान हुआ है।

वही, हादसे में घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है। वही, सुचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक चालक कुल्लू का रहने वाला था।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। हादसे के सही कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related