हिमाचल: बनकला से नई ‘पिस्टल’ लॉन्च, कंपनी ने स्थापना दिवस पर मार्किट में उतारा चौथा हथियार

--Advertisement--

बनकला से नई ‘पिस्टल’ लॉन्च, कंपनी ने स्थापना दिवस पर मार्किट में उतारा चौथा हथियार।

नाहन, 8 जुलाई – नरेश कुमार राधे 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर मुख्यालय से तकरीबन 11 किलोमीटर दूर बनकला में वैपन का शौक फरमाने वालों के लिए एक नई ‘पिस्टल’ मार्किट में उतरी है।

शेख आर्म्स एंड एम्युनिशेन्स ने ‘ड्रेकोनियन’ लॉन्च की है। तीसरे स्थापना दिवस पर कंपनी ने तीसरी पिस्टल को लॉन्च किया है। इससे पहले दो पिस्टल व एक रिवाल्वर लॉन्च की जा चुकी हैं।

बनकला स्थित निजी होटल में शानदार सांस्कृतिक संध्या के मौके पर रिवाल्वर को डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी शाह व पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लॉन्च किया।

इस दौरान करीब एक दर्जन राज्यों के डीलर भी पहुंचे थे। आर्म्स डीलर्स ने पिस्टल में गहरी रुचि दिखाई।

बता दें कि समूचे देश के निजी क्षेत्र में पिस्टल व रिवाल्वर बनाने का लाइसेंस नाहन के रहने वाले शकील अहमद को 2017 में मिला था।

लोंच की गई पिस्टल

इसके बाद शंभूवाला (नाहन) में तीन साल का वक्त फैक्टरी को स्थापित करने में लग गया था। देश के नामी कारोबारी घरानों को पछाड़ कर शकील ने लाइसेंस हासिल किया था।

हालांकि, मौजूदा में भारत में चार अन्य कंपनियां भी हथियारों का उत्पादन कर रही हैं, लेकिन शकील अहमद कहते हैं कि कंपनी के वैपन खरीदने के लिए वेटिंग लिस्ट होती है।

तीन महीने तक भी खरीददार इंतजार करने को तैयार रहते हैं। उल्लेखनीय है कि शकील अहमद को गोला बारूद बनाने का हुनर विरासत में मिला है।

क्या है नई पिस्टल की खासियत

बीती रात बनकला के निजी होटल में लॉन्च पिस्टल का फिनिश डिजाइन इंग्लिश स्टाइल का है। ये 0.32 कैलिबर की है। 8 शॉट की क्षमता है।

बैरल की लंबाई 3.5 वर्ग सेंटीमीटर है। कॉम्बेट स्टाइल का फ्रंट व रियर साइड फिक्स है। ग्रिप्स को वुडन से बनाया गया है। पिस्टल का वजन 600 ग्राम है। पिस्टल की ओवरऑल लंबाई 7.26 वर्ग सेंटीमीटर है।

पिस्टल की कीमत 1 लाख 85 हजार तय की गई है। दीगर है कि कंपनी द्वारा उत्पादित स्टॉर्म पिस्टल की कीमत 3.5 लाख रुपए है। इसे देश की सबसे महंगी पिस्टल में भी शुमार किया जाता है।

क्या कहते हैं शकील

कंपनी के संस्थापक शकील अहमद ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि जल्द ही वो स्पोर्टस वैपन के क्षेत्र में 0.22 कैलिबर की पिस्टल का उत्पादन शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में पंजाब से सबसे अधिक डिमांड आती थी। लेकिन मौजूदा में देश के हरेक राज्य से खरीददारों में खासा उत्साह रहता है। उन्होंने कहा कि लॉन्च की गई पिस्टल की भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

एक सवाल के जवाब में शकील अहमद ने कहा कि मौजूदा में कंपनी द्वारा 200 से 250 लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा वो निजी तौर पर चैरिटेबल गतिविधियों में रुचि रखते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...