सोलन – जीवन वर्मा
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में सोलन पुलिस ने शुक्रवार को जेएमआईसी कोर्ट अर्की में तीसरी चार्जशीट दायर कर दी है।
कुल 29 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। इनमें 16 मध्यस्तता करने वाले, एक अभिभावक और 12 अभ्यर्थी शामिल हैं।
हालांकि, मामले का मुख्य आरोपी राजस्थान का संदीप टेलर अंतरिम जमानत पर चल रहा है। उसे 16 जुलाई को दोबारा से पुलिस कस्टडी में लेने की मांग करेगी।
आरोपियों में 19 जिला सोलन के अर्की और नालागढ़ से, दो जिला मंडी, एक हरियाणा और सात बिहार के रहने वाले हैं। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने की है।
मामले में तीसरी चार्जशीट हुई दाखिल
पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट 2 जुलाई को गगल पुलिस ने कांगड़ा कोर्ट में 91 लोगों के खिलाफ दायर की थी।
दूसरी चार्जशीट सीआईडी ने 7 जुलाई को सीजेएम कोर्ट चक्कर शिमला में दायर की। इसमें कुल 61 आरोपियों के नाम शामिल थे।
अब सोलन के अर्की में 29 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई।
कब क्या हुआ
-16 मई 2022 : पेपर लीक मामले में नालागढ़ से चार अभ्यर्थी गिरफ्तार
-17 मई 2022 : अर्की से बाप-बेटा गिरफ्तार
-18 मई 2022 : पानीपत से मुख्य आरोपी समेत तीन अभ्यर्थी दबोचे
-19 मई 2022 : अर्की से महिला अभ्यर्थी समेत सात आरोपी गिरफ्तार
-20 मई 2022 : मुख्य आरोपी ने कबूला फेसबुक के जरिये बुना था पेपर लीक का जाल
-08 जुलाई 2022: अर्की जेएमआईसी कोर्ट में 29 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर