शिमला, जसपाल ठाकुर
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने चार जिलों में कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए है। इन जिलो में कफ्र्यू रात 10 से सुबह पांच तक लागू रहेगा। इसके साथ हिमाचल आने वाले लोगों को अब आॅनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उनके आगमन का विवरण क्वारंटाइन आवश्यकता और संपर्क ट्रेसिंग के उद्देश्य से सभी संबंधितों के साथ सांझा किया जाएगा। हालांकि, जिला के अंदर और हिमाचल के अंदर आवाजागी के लिए ऐसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई है।
जारी आदेशों में रात 10 बजे से 5 बजे तक उक्त चार जिलों में जरूरी मूवमेंट को छोड़कर किसी प्रकार की मूवमेंट नहीं हो सकती है। वहीं, बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों पर कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर से निगरानी रखी जाएगी। ऐसा कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोविड मामलों का पता लगाने व क्वारंटाइन करने के चलते किया जाएगा। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना जरूरी होगा।
कोई व्यक्ति अगर हॉटस्पॉट राज्यों से आता है तो उसके बाद 72 घंटे की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट है तो उस व्यक्ति को क्वारंटाइन की आवश्यकता नहीं होगी। जो व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है और दूसरी डोज लिए 14 दिन का समय हो गया है। ऐसे व्यक्तियों को फाइनल वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दिखनी होगी।
ऐसे लोगों को भी क्वारंटाइन की जरूरत नहीं होगी। हिमाचल के निवासी जो चिकित्सा, व्यवसाय या ऑफिस के किसी काम से हॉटस्पॉट क्षेत्रों में गए हो और 72 घंटे के अंदर वापस आ जाएं, उन्हें भी क्वारंटाइन से छूट दी गई है। बशर्ते उनमें कोविड के किसी भी प्रकार के लक्षण ना हों।
हालांकि, उन्हें ई पास सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण स्वीकृति हिमाचल में एंट्री के वक्त दिखानी होगी। अगर बाहरी राज्य से कोई भी व्यक्ति 72 घंटे से कम के लिए चिकित्सा, व्यवसाय व ऑफिस के कार्य से हिमाचल की यात्रा करता है उसे भी क्वारंटाइन से छूट रहेगी। उस व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 के सभी दिशा-निर्देश मानने होंगे।
वह किसी भी गेंदरिंग में भाग नहीं ले सकता है। कोविड 19 संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति, जिसके पास मान्य आईडी के साथ कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट हो उसे भी शर्तों के अनुसार क्वारंटाइन से छूट होगी। 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की कोविड रिपोर्ट की जरूरत नहीं है, यदि बच्चे के साथ वाले व्यस्क के बाद कोविड-19 रिपोर्ट हो।