बद्दी, सुभाष चंदेल
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एएसपी नरेंद्र कुमार ने की।
पिछले दिनों हुए एक्सीडेंट को लेकर चर्चा की गई और इसी को लेकर इस पर हल भी निकाले गए। बैठक में सबसे पहले शहर में हो रही दुर्घटनाओं किस वजह से हो रही है उस पर चर्चा की गई उसके बाद रणनीति बनाई गई की किस तरह से इन दुर्घंटनाओ को काम किया जा सके।
इसमे सबसे पहले बद्दी नालागढ़ रोड के साइड में लग रही फल व् सब्जिओं की रेहड़ियों की हटाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। इसके अलावा बिना लाईसेन्स व् हेलमेट के घूमने वले लोगो का चलान काटे जा। वेस्ट पेपर ट्रेक्टर को बंद करने के बारे में चर्चा की गई।
वुड बैरियर व् बस स्टैंड के खड़े को बंद किया जायेगा। इसके साथ ही स्पीड ब्रेकर , जेबरा क्रासिंग पर काम किया जायेगा। वही बैठक में पार्किंग को फीस को काम करने के बारे में भी विचार- विमर्श किया गया।