
घुमारवीं- अभिषेक
प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव को सड़क, बिजली व पानी की सुविधा मुहैया करवाने के दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ब्यान कर रही है। कहीं पर लोगों को पानी की कमी है तो कहीं पर सड़क की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। लोग जैसे-तैसे गुजारा करने को मजबूर हैं।
मामला ग्राम पंचायत कोटलु ब्राह्मणा के तहत संपर्क सड़क डून से कोटला सोहनी देवी, भब्बा, करयालग, घुमारवीं का है। इस पर वाहनों का चलना तो दूर की बात है, लोग पैदल चलने से भी कतरा रहे हैं। डून से कोटला की दूरी बड़ी मुश्किल से तीन किलोमीटर भी नहीं है। बरसात के दिनों में डून सहित अन्य गांव के लोगों को सोहनी देवी मंदिर एवं साथ में लगते गांव के लोगों को आठ किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटकर कल्लर, बधाघाट, करयालग के रास्ते से सोहणी देवी गांव को जाना पड़ता है।
करीब दो दशक पहले क्षेत्र के लोगों ने बड़ी मुश्किल से इस सड़क को निकाला था। इस सड़क के निकलने से क्षेत्र के लोगों को कोटला में तथा प्रसिद्ध कुलजया देवी सोहनी देवी मंदिर जाने के लिए कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
क्षेत्र के लोगों में पूर्व पंचायत प्रधान कोटलु ब्राह्मणा प्यार सिंह, पूर्व उपप्रधान नागेंद्र तथा कांशी राम, निक्कु राम, होशियार सिंह, सोहनलाल, सुरजीत सिंह, बख्शी राम, कर्मी देवी, सहित करीब तीन दर्जन लोगों ने बताया कि प्रतिनिधि व मंत्री ग्रामीणों को सड़क पक्की करने का आश्वासन तो देते हैं, प्रस्ताव भी तैयार करते हैं, लेकिन अमल नहीं होता है।
सात पंचायतों के लोगों को सुविधा देने वाली इस सड़क पर बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर नालियों व पुलियों का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि नालियों की व्यवस्था न होने से खराब हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से शीघ्रता से डून से कोटला सडक की सुध लेने की मांग की है।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल ने बताया कि सड़क किनारे पाइप कल्वर्ट डाले जा रहे हैं। शीघ्र ही सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
