
डमटाल- शम्मी धीमान
पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत मीलवां राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ट्रक व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई । जिसमें दो जम्मू निवासियों की मृत्यु हो गई है ।
जानकारी के मुताविक जम्मू कश्मीर के कठुआ के दो गुज्जर समुदाय के लोग मोटरसाइकिल द्वारा पठानकोट से मुकेरिया साइड जा रहे थे कि मीलवां के पास सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनका मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे ही घुस गया। इस दुर्घटना में दोनों जम्मू निवासियों अल्ताफ हुसैन पुत्र मोहम्मद दालमीर उम्र 24 वर्ष सत्ती po बन्नी जिला कठुआ व यास दीन पुत्र युमन उम्र 14 वर्ष की दुःखद मौत हो गई है ।
पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के इंचार्ज रूप सिंह अपने दल संग मौके पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई में जुट गए है।
