आप ने ठुकराए स्वाति के आरोप; आतिशी बोलीं, सीएम केजरीवाल को फंसाने का था इरादा
दिल्ली – नवीन चौहान
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई कथित मारपीट को लेकर दिल्ली से लेकर देश तक सियासत गरमा गई है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। इसी बीच मालीवाल से हुई बदसलूकी के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है।
उधर, मालीवाल के आरोपों को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा हैं। जब से केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है और इसी के कारण बीजेपी ने साजिश रची।
मालीवाल को 13 मई को सुबह भेजा गया। मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा हैं। उनका इरादा था कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जाए, मगर मुख्यमंत्री उस समय उपलब्ध नहीं थे, इसलिए वह बच गए। फिर उन्होंने बिभव कुमार पर आरोप लगाया है।
मालीवाल कहती हैं कि उनकी बेरहमी से मार पिटाई हुई। उस पिटाई के बाद चोट लगी। उन्हें मारा गया। उन्होंने लिखा है कि उनका सर फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए, लेकिन आज जो वीडियो आया है, वह सच दिखाता है। बिभव को धमका रही हैं, उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। ऊंची आवाज में धमका रही हैं।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 13 मई का है और केजरीवाल के आवास के भीतर का है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में दिख रहा है कि मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं, जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं।
इस दौरान वह बिभव पर गुस्सा हो रही हैं। आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी, जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी….आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
कर्मचारी स्वाति से बाहर आने का आग्रह करते है, तो वह कहती हैं, फेंक दो उठाकर..आप फेंक दो.. ये गंजा…..। वहीं स्वाति मालीवाल ने वीडियो सामने आने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मालीवाल ने कहा कि आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री आवास के अंदर के सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने आ जाएगा।
सुश्री मालीवाल ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि घटना का आधा-अधूरा वीडियो डालकर अपराध करने वाले को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। आप नेता ने कहा कि जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक न एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।
दिल्ली पुलिस ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को 13 मई की घटना का क्राइम सीन रीक्रिएट किया। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की टीम को बताया कि 13 मई को कब दाखिल हुईं, तब वहां क्या-क्या हुआ था और कौन-कौन था। स्वाति मालीवाल और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम हाउस के अंदर मौजूद रहे। फएसएल समेत सभी टीमें भी ड्रॉइंग रूम में मौजूद रहीं।
दिल्ली पुलिस ने स्वाति के साथ ड्राइंग रूम की मैपिंग की और स्वाति से पूछा कि 13 मई को जब उनसे बदसलूकी हुई तो कितने शख्स ड्राइंग रूम में थे और कौन शख्स किस जगह मौजूद था।