
भाम्बला- नरेश कुमार
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा बलद्वाड़ा के द्वारा कोट गांव में एक वित्तीय जागरुकता शिविर लगाया गया। इस शिविर में गांव की कई महिलाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस दौरान बैंक के अधि कारियों के द्वारा महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया गया। उन्हें स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस शिविर की अध्यक्षता बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक चिरंजी लाल शर्मा ने की।
उन्होंने इस दौरान महिलाओं को बताया कि किस तरह वह सरकार की योजनाओं का लाभ और बैंक के माध्यम से ले सकती है। उन्होंने महिलाओं और ग्रामीणों को कई बचत और ऋण योजनाओं की भी जानकारी दी।
