जिला मुख्यालय में अचानक उठी लपटों ने बरपाया कहर, स्कूल भवन, डेस्क फर्नीचर को हुआ नुकसान
चड़ी/शाहपुर – नितिश पठानियां
जिला मुख्यालय धर्मशाला के कोतवाली बाजार के पास चड़ी रोड पर एक निजी स्कूल में बुधवार शाम शॉट सर्किट होने के कारण राख हो गया। हालात ऐसे बने की प्रशासन की नाकामी इस दौरान साफ झलकी। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फव्वारा चौक में लगे फायर हाईड्रेंट का सहारा लेना चाहा तो मौके पर उसमें पानी ही नहीं था।
पानी के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जल शक्ति विभाग से संपर्क करते रहे, लेकिन पानी की सप्लाई काफी समय बाद छोड़ी गई। इस वजह से मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी को भेजा गया, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी।
इसके बाद दूसरी गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन वह जाम में फंस गइ्र। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए पाइप को करीब 150 मीटर तक सड़क पर बिछाते हुए घटनास्थल तक पहुंचाया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक स्कूल पूरी तरह से राख हो चुका था।
अग्निशमन विभाग की गाड़ी का जाम में फंसने का कारण कोतवाली बाजार में दुकानदारों का सड़कों पर अतिक्रमण और सड़क के किनारे खड़े बेतरतीब वाहन रहे। इस वजह से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
6:30 बजे शाम को लगी थी आग, 7:50 बजे तक हो पाई काबू, लकड़ी ने पकड़ी चिंगारी
निजी स्कूल की दीवार के बाहर बिजली के तारों में शॉट सर्किट हुआ, जिस वजह से स्कूल में लगी लकड़ी में एकदम आग पकड़ ली। देखते ही देखते चंद समय में स्कूल पूरी तरह से राख हो गया। स्कूल के ऊपर बिजली की मेन लाइन होने के चलते बिजली को बंद करवाया गया।
धर्मशाला में नहीं छोटी गाड़ी
अगर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच जाती तो आग पर काबू जल्द पाया जा सकता था। वहीं, धर्मशाला में अग्निशमन विभाग के पास छोटी गाड़ी न होने से भी दिक्कत आई। क्योंकि बड़ी गाड़ी संकरी सड़क को पार नहीं कर पाई।
देवेंद्र सिंह भाटिया, उप अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन विभाग के बोल
आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। संकरी सड़क होने के बाद कारण गाड़ी को फव्वारा चौक पर ही खड़ा करना पड़ा। इस घटना में स्कूल को 10 लाख रुपये के करीब का नुकसान हुआ है।