स्कूटी सवार पुलिस जवान को अज्ञात कार ने मारी टक्कर, मौत
ऊना, 21 फरवरी – अमित शर्मा
जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी में कार की टक्कर से स्कूटी सवार पुलिस जवान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राज बहादुर पुत्र दलीप सिंह निवासी पालकवाह, हरोली के रूप में हुई है, जो कि पुलिस लाइन झलेड़ा में तैनात थे।
पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राज बहादुर निवासी पालकवाह मंगलवार रात्रि ऊना से झलेड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे चल रही एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए।
हादसे में घायल राज बहादुर को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान स्कूटी चालक राज बहादुर की मौत हो गई।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया के बोल
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।