सोनू पहलवान ने जीती जय पीर लख दाता दंगल मेले की बड़ी माली

--Advertisement--

मेले हमारी हिन्दू संस्कृति के परिचायक : पुनीत महाजन

सोनू पहलवान ने जीती जय पीर लख दाता दंगल मेले की बड़ी माली

ज्वाली – शिवू ठाकुर

लखदाता पीर दंगल हरनोटा मेले में कुश्तियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। मेले की बड़ी माली उत्तर प्रदेश के अधिनायक पहलवान को हराकर लंबा नाल कांगड़ा के सोनू पहलवान ने अपने नाम की। कुश्ती की बड़ी माली में जीतने वाले पहलवान को 13000 रुपये और हारने वाले पहलवान को 12000 रुपये नगद इनाम दिया गया।

मेले में कुश्तियों के अलावा महिला ढोली सोनू खान आकर्षण का केंद्र रही। जिसने ढोल बजाकर सभी का दिल जीत लिया। मेले में मुख्य व्यावसायी पुनीत महाजन एवं अशोका हॉस्पिटल के एमडी अमित भंडारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पुनीत महाजन व अमित भंडारी के छिंज मेले में पहुँचने पर छिंज मेला कमेटी ने हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया व शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि पुनीत महाजन ने कहा कि मेले हमारी हिन्दू संस्कृति को जिंदा रखते है। भाई चारे को बना कर रखते है। मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी हैं।

तो वहीं मेले में पहुंचे बतौर मुख्यातिथि अशोका हॉस्पिटल के एमडी ने कहा की मेलों के आयोजन से लोगों में प्यार, सद्भावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है तथा मेलों से संस्कृति को संरक्षित करने को मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परम्परा के साथ हमारा समृद्ध इतिहास जुड़ा है।

मेले में कुश्तियों के आयोजन में हरिराम, डॉ कुलतार धीमान, सुखदेव शास्त्री, सुभाष शास्त्री, गुरमीत सिंह, रणवीर सिंह, जगदीश, मोहित, मोंटी, पंकज गुलेरिया, अशोक कुमार, चमन, सतीश कुमार, विशंभर, गुलशन कुमार ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...