सुबह सैर के लिए निकले बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ी, पार्क में बेंच पर लेटे हुए हो गई मौत

--Advertisement--

ऊना- अमित शर्मा

जिला मुख्यालय स्थित एमसी पार्क में शनिवार सुबह यहां लगाए बेंच पर करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भेज दिया है। यह शव गुरनाम उर्फ गामा पुत्र वतन चंद निवासी मोहल्ला बैहली ऊना का है।

गुरनाम झलेड़ा गांव में बिजली का काम करते थे। इनके स्वजन बिलासपुर में रहते हैं, जिन्हें पुलिस ने सूचित कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान एमसी पार्क में पहुंचे। उन्होंने वृद्व के शव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग की मौत किन कारणों से हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

शनिवार सुबह ऊना के एमसी पार्क में लोग सुबह की सैर की लिए आते हैं। बताया जा रहा है उक्‍त बुजुर्ग भी शायद सैर करने के लिए आया था। लेकिन अचानक ही वह एक बेंच पर लेट गया। उसके बाद वह उठा नहीं। जब काफी समय तक बुजुर्ग बेंच से नहीं उठा तो सैर कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सिटी पुलिस चौकी के एएसआइ परमजीत पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का बारीकी से जायजा लेने के बाद इसके स्वजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बीते दिनों ऊना शहर के टक्का मार्ग पर एक तलाब में भी उत्‍तर प्रदेश के एक 32 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई थी। अभी तक उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी है। हालांकि उस मामले में पुलिस टीम ने गहनता से जांच की गई है। पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल कर रही है। बुजुर्ग की इस तरह से अचानक मौत होने से हर कोई स्‍तब्‍ध है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...