हिमखबर डेस्क
देश की सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी पूर्व पंचायत प्रधान जबना चौहान ने सुंदरनगर निवासी मनदीप सिंह उर्फ हनी के साथ परिणय सूत्र में बंधकर अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर ली है।
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बीएसएल गुरुद्वारा में एक सादे व आध्यात्मिक वातावरण में गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में आनंद कारज की रस्म के साथ दोनों का विवाह संपन्न हुआ।
इस मौके पर दोनों परिवारों के सदस्य व करीबी मेहमान मौजूद रहे जिन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।
मनदीप सिंह सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड में कार्यरत हैं। वहीं जबना चौहान का नाम देश की उन महिलाओं में गिना जाता है, जिन्होंने ग्रामीण भारत में बदलाव की लहर चलाई।
बतौर पंचायत प्रधान, जबना ने अपने कार्यकाल में स्वच्छता अभियान और शराबबंदी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रभावशाली कार्य किए, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुईं।
उनकी पहचान को और मजबूती तब मिली जब फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म “टॉयलेट: एक प्रेम कथा” के प्रमोशन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया।
जबना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, स्व. वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल, जयराम ठाकुर, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, और वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसे दिग्गज नेताओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
जबना का नाम देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में भी दर्ज है। उनका जीवन संघर्ष, सेवा और संकल्प की मिसाल रहा है। अब सामाजिक बंधन में बंधने के बाद जबना चौहान ने अपने जीवन को एक नई दिशा दी है।
देशभर के हज़ारों शुभचिंतकों ने उन्हें जीवन की इस नई पारी के लिए ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी हैं।