पठानकोट- भुपिंद्र सिंह राजू
जहां एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी जनता की सेवा का दावा करते आ रहे हैं, वहीं दूसरी उन्हीं की सेवा में पूरे जिले के मुलाजिम व अधिकारी मशरूफ दिखाई दिए। बतादें कि चन्नी आज जालंधर समेत के जिलों के दौरे पर थे, जिसके चलते उनकी सेवा में सरकारी मुलाजिम व अधिकारी लगे रहे, जिससे आम जनता को खूब परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएम के जालंधर दौरे के चलते खास तौर पर आरटीए दफ्तर में खासा सन्नाटा देखने को मिला।
सूत्रों अनुसार आरटीए दफ्तर के मुलाजिम पिछले दो दिनों से सीएम के लिए हजूम इकट्ठा करने के लिए जोर-अजमाइश करते रहे। पता चला है कि आरटीए के स्टाफ पर बसों का प्रबंध करने की डयूटी लगी थी, जिसे पूरा करने लिए वह पिछले दो दिनों से लगातार पसीना बहा रहे थे।
बतादें कि सीएम के शुक्रवार को जालंधर दौरे के कारण आज छुट्टी वाला माहौल बना रहा, इसी तरह शनिवार व रविवार की छुट्टी होने कारण अगले दो दिन भी लोगों के कामों पर ब्रेक लगी रहेगी, जिसके चलते सीए जनता के लिए तीन दिन के लिए सिरदर्दी बनते प्रतीत हो रहे हैं।
लोगों की मानें तो जहां एक ओर सीएम चन्नी आपने आप को लोगों का चन्नी बता रहे हैं, वहीं उनके शहर में आने से लोगों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मानें तो इलैक्शन चलते अब सीएम के दौरे होने सुभाविक सी बात है तथा इससे जनता को परेशान होना भी लगभग तय है।