पठानकोट- भुपिंद्र सिंह
कोरोना की दूसरी लहर के चलते लोगों को ऑक्सीजन की कमी की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वही देश भर में भी ऑक्सीजन की काफी किल्लत भी देखने को मिली थी जिसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कई ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए थे और वही अगर बात करें पठानकोट की तो पठानकोट सिविल अस्पताल में भी एक अक्सीजन प्लांट लगाया गया है।
जिस का निरीक्षण करने के लिए आज जिलाधीश पठानकोट संयम अग्रवाल की ओर से अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का दौरा किया गया जानकारी देते हुए जिलाधीश पठानकोट ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल में लगा यह ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही इस ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा ताकि आगे चलकर किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी ना हो।
इस मौके पर उनके साथ एसडीएम पठानकोट, एस एम ओ सिविल अस्पताल पठानकोट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|