सिलेंडर से भरे ट्रैक्टर के गुजरते ही गिरी पुलिया, बड़ा हादसा टला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जिला मंडी के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर से मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। नगर परिषद के अंतर्गत नगौण खड्ड पर बनी पुलिया अचानक क्षतिग्रस्त होकर खड्ड में गिर गई। गनीमत रही कि घटना के कुछ सेकेंड पहले ही इस पुलिया से सिलेंडरों से भरे घरेलू गैस सप्लाई का ट्रैक्टर गुज़र चुका था। पुलिया के टूटने का पूरा दृश्य मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना के समय पुलिया के दूसरे हिस्से पर पार्क की गई स्कूटी पर बैठे दो युवकों में अफरातफरी मच गई। यह पुलिया हिमाचल डेंटल कॉलेज और आसपास के स्कूलों के पास स्थित है, और इसी सड़क मार्ग से रोजाना सैंकड़ों स्थानीय लोग गुजरते हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार यह मार्ग रोजाना सैकड़ों लोगों का मुख्य आवागमन रूट है। पुलिया के समीप ही हिमाचल डेंटल कॉलेज और एक स्कूल भी स्थित है, जिससे छात्रों, अध्यापकों और स्थानीय लोगों की नियमित आवाजाही रहती है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि पुलिया काफी समय से जर्जर अवस्था में थी और इसकी मरम्मत को लेकर कई बार मांग भी की जा चुकी थी, लेकिन समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया। यदि पुलिया सुबह के व्यस्त समय में या स्कूल छुट्टी के दौरान धंसती तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।

वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की मांग

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत नई पुलिया के निर्माण और वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि नगर परिषद को ऐसे संवेदनशील ढांचों की नियमित जांच सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके। अभी तक प्रशासन की ओर से पुलिया धंसने के कारणों की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

आग का तांडव: धू-धू कर जला तीन मंजिला मकान, लाखों का सामान राख

हिमखबर डेस्क शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के दलाश...

यूएई में डिलीवरी राईडर्स की भर्ती का सुनहरा मौका, 24 नवम्बर तक आनलाइन करें आवेदन

धर्मशाला, 19 नवम्बर - हिमखबर डेस्क क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय...