ज्वाली – अनिल छांगू
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड़ में धर्म परिवर्तन को लेकर एक मामला उजागर हुआ है। पंचायत के लोगों द्वारा पंचायत में वार्ड नं-तीन के दो व्यक्तियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत की गई थी जिस पर पंचायत ने शिकायतकर्ताओं सहित उन दोनों व्यक्तियों को भी पंचायत कार्यालय में 11 बजे बुलाया था।
शिकायतकर्ताओं सहित अन्य लोग सुबह ही लोग पंचायत कार्यालय में पहुंच गए लेकिन जिन दो व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत थी वो पंचायत कार्यालय में नहीं पहुंचे। पंचायत प्रधान सहित अन्य प्रतिनिधियों की देखरेख में कार्रवाई शुरू हुई।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वार्ड नं-तीन के दो व्यक्ति जाति विशेष से संबन्ध रखते हैं तथा हिन्दू हैं लेकिन पिछले सालों से ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार ज़ोरोंशोरों से कर रहे हैं। स्वयं हिंदुत्व का भी लाभ ले रहे हैं और ईसाई होने का भी लाभ ले रहे हैं। कई लोगों का धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि हमने दोनों व्यक्तियों को कई बार समझाया लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। जब दोनों व्यक्ति पंचायत कार्यालत में नहीं आए तो प्रधान पूनम देवी व उपप्रधान महेश सिंह ने इस शिकायत को पुलिस थाना ज्वाली को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया।
इसके बाद दोनों व्यक्ति पंचायत कार्यालय में पहुंचे तो शिकायतकर्ताओं व उक्त दोनों व्यक्तियों के बीच बहसबाजी हो गई जोकि हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस को मौका पर बुलाया गया तथा पुलिस ने मौका पर पहुंचकर मामला शांत करवाया।
पंचायत प्रतिनिधियों के बोल
इस बारे में पंचायत प्रधान पूनम देवी व उपप्रधान महेश सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायत पंचायत में आई थी जिस पर दोनों पक्षों को आज कार्यालय में बुलाया गया लेकिन शिकायतकर्ता ही पहुंचे जबकि जिनके खिलाफ शिकायत थी वे दोनों व्यक्ति नहीं पहुंचे। बाद में इस पर कार्रवाई हेतु शिकायत को थाना में भेज दिया गया।
एसएचओ ज्वाली प्रीतम सिंह जरियाल के बोल
इस बारे में एसएचओ ज्वाली प्रीतम सिंह जरियाल ने बताया कि पुलिस ने मौका पर जाकर मामला शांत करवाया है।