साईं पब्लिक स्कूल ने मनाया रजत जयंती समारोह

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में ग्राम पंचायत नैनीखड में संचालित संस्थान साईं पब्लिक स्कूल नैनीखड का रजत जयंती समारोह आज स्कूल के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सह निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हि प्र सुशील पुंडीर ने मुख्य अतिथि के रूप में और सेवानिवृत्त प्रोफैसर डा. सुरेश शर्मा जी ने विशेष अतिथि के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

कार्यक्रम में बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अतिथियों का मन मोह लिया। संस्थान के वर्तमान प्रबंधक श्री सुभाष साहिल ने संस्थान की पच्चीस वर्षों की प्रोग्रैस रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि इन पच्चीस वर्षों में संस्थान से निकले विद्यार्थी इस समय भारतीय थल सेना, जल सेना, स्वास्थ्य विभाग, हि प्रदेश पुलिस, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, भारतीय डाक विभाग और वन विभाग में अपनी सरकारी सेवाएं दे रहे हैं।

संस्थान से पढ़कर निकले कुछ बच्चे विदेशों में भी सम्मानपूर्वक पदों पर अपनी सेवाएं देकर संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज तक प्रत्येक वर्ष संस्थान के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश भर की मेरिट में स्थान ग्रहण किया है।

इस अवसर पर संस्थान की प्रगति में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संस्थान प्रबंधन द्वारा एक समिति
“द पिलरज़” बनाने का प्रस्ताव भी सभी अभिभावकों और अतिथियों के आगे रखा जिससे वे स्वयं संस्थान की गैर शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित कर सकें। इससे यह संस्थान समाज द्वारा समाज के लिए संचालित संस्थान के रुप में आगे आएगा।

अपने सम्बोधन में डा. सुरेश शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों का आत्मविश्वास देखने योग्य था और कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि कार्यक्रम में मंच संचालन संस्थान में पढ़ रहे बच्चों द्वारा किया गया और बच्चों का आत्मविश्वास देखने योग्य था।

सुशील पुंडीर ने भी अपने सम्बोधन में बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा और भविष्य के लिए भी संस्थान का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर डल्हौजी़ से बलदेव मोहन खोसला ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और ” द पिलरज़” समिति के पहले सदस्य बने। सुशील पुंडीर, डा. सुरेश शर्मा, कलकत्ता से राजेन्द्र, जगजीत आजाद, कैप्टन जैसी राम व मोटिवेशनल स्पीकर फिरोज कुमार रोज ने भी कार्यक्रम के दौरान ” द पिलरज़” की सदस्यता ग्रहण की।

अभिभावकों ने भी संस्थान को अपने तरीके से संचालित करने के लिए दिलचस्पी दिखाई और इस समीति का सदस्य बनने में उत्सुक दिखे। प्रबंधक सुभाष साहिल ने कहा कि यह समाज में एक नया प्रयोग होगा जिसमें किसी निजी संस्थान को उसमें पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक ही संचालित करेंगे।

ये रहे उपस्तिथ

इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक, संस्थान से पढ़कर जा चुके बच्चे और उन बच्चों के अभिभावकों सहित प्रधान ग्राम पंचायत नैनीखड कमलेश राणा, प्रधान ग्राम पंचायत बैली पूजा ठाकुर, उप प्रधान ग्राम पंचायत बैली कैप्टन जैसी राम, उप प्रधान बलेरा मनजीत चौहान, केवल भारती, कुलदीप चौहान, अभिमन्यु, गुरचरण सिंह, एन एच पी सी से उमेश के साथ साथ ग्राम पंचायत नैनीखड, तुनुहटटी, बलेरा , ज्यूंता, भराड़ी, बैली, मेल , मोरनू , सुदली, बगढार , चलामा और ककीरा के सैंकड़ों प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

आग का तांडव: धू-धू कर जला तीन मंजिला मकान, लाखों का सामान राख

हिमखबर डेस्क शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के दलाश...

यूएई में डिलीवरी राईडर्स की भर्ती का सुनहरा मौका, 24 नवम्बर तक आनलाइन करें आवेदन

धर्मशाला, 19 नवम्बर - हिमखबर डेस्क क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय...