
चिंतपूर्णी – आशीष कुमार
चिंतपूर्णी मेन बाजार में एक सरायं में ठहरे एक व्यक्ति ने शुक्रवार देर शाम छ: बजे के करीब एक फरनेल की शीशी पी ली जिसके बाद उक्त व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई। फरनेल की शीशी पीने के बाद उसे काफी उल्टियां हुई। वंही स्थानीय लोगों ने उक्त व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस की सहायता से चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचा दिया।
जिसके बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति पंजाब के लुधियाना शहर का रहने वाला बताया जा रहा है और शुक्रवार शाम के समय ही वो चिंतपूर्णी आया हुआ था और एक सरायं में कमरा लेकर ठहरा हुआ था।
पंजाब से आए पवन अग्रवाल ने बताया कि वे हौजरी का काम करता है और पिछले दो सालों से कारोबार न चलने के कारण काफी परेशान है, जिस कारण उसने ये कदम उठाया है।
