सरसों का तेल लेकर दो हजार रुपये का नकली नोट दुकानदार को देकर भागा पंजाब का व्‍यक्ति

--Advertisement--

Image

डाडासीबा -आशीष कुमार

डाडासीबा पुलिस चौकी के तहत ग्राम पंचायत नंगल चौक में जाली नोट का मामला सामने आया है। गत शाम एक पंजाब से पिकअप ट्राला से एक व्‍यक्ति उतरा और उसने दुकानदार को जाली दो हजार रुपये का नोट दिया सरसों के तेल की एक बोतल लेकर चला गया। दो हजार रुपये का यह नकली नोट हू-ब-हू असली नोट की तरह नजर आता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह जाली नोट का मामला नंगल चौक में पहली बार प्रकाश में आया है।

पंचायत घर के समीप करियाना की दुकानदार रमेश कुमार वयोवृद्ध व कूड़ा राम ने बताया कि गत शाम एक पंजाब से पिकअप ट्राला रूका और उन्होंने एक सरसों के तेल की बोतल मांगी तो मैंने उन्हें सरसों तेल की बोतल दे दी और उन्होंने मुझे दो हजार का नोट दिया दुकान पर कुछ ग्राहक थे जिसके चलते मैं ध्यान नहीं दे पाया और 18 सौ रुपये वापस कर दिए। उक्त आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर दो हजार दो हजार रुपये का जाली नोट देकर चला गया।

जब सुबह पैसों की गणना शुरू की तो उसने शक होने पर उक्त नोट को बैंक कर्मी को दिखाया तो बैंक कर्मी ने कहा कि यह नोट नकली है। नंगल चौक में दो हजार रुपये का चुना लगा दिया। इलाके में इस बात की चर्चा चल रही है। लोगों का कहना है कि दो हजार रुपये के नोट आजकल बाजार में दिख भी नहीं रहे हैं। ऐसे में दो हजार रुपये का नोट स्वीकार करना ही गलत है।

उधर, इस संबंध में चौकी प्रभारी एवं सबइंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस बारे अभी हमें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि दुकानदार लेनदेन करते समय नोटों की अच्छी तरह से जांच-परख कर लिया करें ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...