उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री बोले; बीजेपी लोगों को गुमराह करती रही, हमने खाते में भी डाल दिए पैसे
ऊना – अमित शर्मा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को 1500-1500 रुपए देने का अपना वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही थी।
बीजेपी वाले महिलाओं को कहते थे कि 1500 रुपए के लिए फॉर्म भरने में अपना समय बर्बाद न करें, लेकिन जिला के जिन लोगों ने राज्य सरकार पर विश्वास जताया, उनको आज 4500 -4500 रुपए एकमुश्त खाते में डाले गए हैं।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली के कांगड़ में बुधवार को हुए सम्मान निधि वितरण के शुभारंभ समारोह में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने के अपने वादे को पूरा किया है।
उन्होंने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में सम्मान निधि पाने वाली लाभार्थी महिलाओं को बधाई दी, वहीं महिला कल्याण के इस महत्त्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सुक्खू का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि योजना के पहले चरण में ऊना जिले की करीब सवा 7000 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैंं, उन्हें तीन करोड़ 27 जाख 60 हजार रुपए वितरित किए गए हैं।
भाजपा ने सम्मान निधि रुकवाने की भरपूर कोशिश की
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार पार्टी की पहचान देख कर पैसे नहीं डालती। महिला किसी भी पार्टी की हो प्रत्येक पात्र महिला 1500 रुपए की हकदार है और उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने जब पहली अप्रैल से प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए डालने का कार्य आरंभ किया था, तब विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने इसमें अड़ंगा लगवा दिया और उनकी शिकायत पर चुनाव आयोग ने 1500 रुपए महिलाओं के खाते में डालने पर रोक लगा दी थी, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फैसला किया कि महिलाओं को किए गए वादे के अनुरूप अप्रैल, मई और जून माह की किस्तें एक साथ दी जाएंगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी ने सरकार को गिराने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उनके सभी पैंतरे विफल रहे। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता से ओपीएस और 1500 रुपए के जो दो बड़े वादे किए थे, उन्हें पूरा कर दिया गया है।

