दिल्ली – नवीन चौहान
केन्द्रीय शिक्षा राज्य मन्त्री जयन्त चौधरी ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को संसद में बताया की समग्र शिक्षा के अन्तर्गत बर्ष 2023-24 के दौरान हिमाचल प्रदेश को 672.18 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिसमे से केन्द्रीय हिस्से की 485 . 96 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया की समग्र शिक्षा के अन्तर्गत बर्ष 2023-24 के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय और राज्य के हिस्से की 661.10 करोड़ रूपये की धनराशि का उपयोग कर लिया है।
केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को संसद में बताया की नैशनल मिशन ऑफ़ लाइब्रेरी के अन्तर्गत सेण्ट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन और गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी बिलासपुर को क्रमश 223.00 और 86. 87 लाख रूपये की बितीय सहायता स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा की स्वीकृत धनराशि में से सेण्ट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन और गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी बिलासपुर को क्रमश 95. 00 लाख और 74.66 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया की नैशनल ऑफ़ लाइब्रेरी के अन्तर्गत देश भर में बिभिन्न राज्यों और केन्द्र शाषित में कार्यरत 66 लाइब्रेरियों को 7,952.25 लाख रूपये की बितीय सहायता स्वीकृत की गई है। जिसमे से 4302.91 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया की नैशनल मिशन ऑफ़ लाइब्रेरी के अन्तर्गत मॉडल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए नेशनल लाइब्रेरी कोलकत्ता, सेण्ट्रल सचिवालय लाइब्रेरी नई दिल्ली, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी नई दिल्ली, खुदा बक्श ओरिएण्टल पब्लिक लाइब्रेरी पटना, तंजावुर लाइब्रेरी तंजबूर तमिल नाडु और रामपुर राजा लाइब्रेरी रामपुर उत्त्तर प्रदेश को 2867.97 लाख रूपये स्वीकृत किया गए हैं, जिसमे से 1352.01 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है।