प्रधानाचार्य संजय बागी मुख्य अतिथि हुए शामिल, विजेता -उप विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।
नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकरी में चल खंड स्तरीय अंडर -14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई जिसमें प्रधानाचार्य संजय बागी मुख्य अतिथि शामिल हुए और विजेता -उप विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया।
शिक्षा खंड नगरोटा सूरियां में संपन्न हुए चार दिवसीय अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता में 27 विधालयों के कुल 256 खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में भाग लिया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए रा व मा विधालय बलदोआ के प्रधानाचार्य सुशील ने विधार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों से शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
- छात्र प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां ने जीएचएस धार धंगड को हराकर खो खो प्रतियोगिता विजेता बने और धारधंगड उप विजेता रही। जबकि गर्ल्स में रूद्राक्ष स्कूल ने खो खो मैच में ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं सुगनाडा स्कूल को उप विजेता घोषित किया गया।
- बैडमिंटन वयाज में रावमा स्कूल स्पेल विजेता व रावमा भटोली फकोरियां उप विजेता रहा। जबकि गर्ल्स बैडमिंटन में जीएसएसएस भटोली फकोरियां प्रथम व अमलेला द्वीतिय स्थान पर रही।
- चैस वयाज भटोली फकोरियां विजेता एवं नगरोटा सूरियां उप विजेता रहे। वहीं चैस गर्ल्स में भटोली फकोरिया पहले व गर्ल्स हाई स्कूल हरिपुर दूसरे स्थान पर रहे।
- कब्बड्डी वयाज में रावमा स्कूल लंज विजेता व न्यू इरा पब्लिक स्कूल बिलासपुर द्वीतिय स्थान पर, वही कब्बड्डी गर्ल्स में राजकीय हाई स्कूल हरिपुर विजेता व मिडिल स्कूल सुगनाडा उप विजेता रहे।
- वालीबॉल वयाज में हाई स्कूल कथोली प्रथम एवं अमलेला द्वीतिय स्थान पर रहे। वालीबॉल गर्ल्स में अमलेला विजेता व मिडिल स्कूल लुदरेट उप विजेता रहे।