संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप

--Advertisement--

संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप।

ऊना – अमित शर्मा

थाना बांगणा के तहत चुलहड़ी में 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की पहचान कनुप्रिया पत्नी रवि कुमार निवासी चुल्हड़ी के रूप में हुई है।

मृतका के मायके पक्ष ने दामाद पर बेटी को हत्या करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंदली पंचायत की कनुप्रिया की शादी 11 वर्ष पहले चुलहड़ी पंचायत के रवि कुमार से हुई थी। ससुराल में अनबन होने के चलते कनुप्रिया मायके में कुछ दिनों से रह रही थी।

कनुप्रिया एक सप्ताह पहले ही ससुराल में गई थी। मृतका के भाई व बहनों ने आरोप लगाए हैं कि कनुप्रिया का पति पहले भी उसे प्रताड़ित करता था।

उन्होंने कहा कि रविवार रात्रि को कनुप्रिया मृत अवस्था में अपने कमरे में मिली है । जिसके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

इस संबंध में डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस की टीम निष्पक्षता से मामले की जांच में जुट गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related