मंडी – अजय सूर्या
जनपद में जारी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की छठी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक शिवजोत के गानों पर मंडी के लोग जमकर झूमे। अंतिम संध्या में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इसके अलावा जिला से विधायक और अन्य नेता भी इस संध्या में विशेष रूप से मौजूद रहे। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने सभी को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चौथी संध्या में पंजाबी गायक शिवजोत ने बतौर मुख्य कलाकार रात करीब सवा 9 बजे मंच संभाला और एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मंडी वासी शिवजोत के गानों पर जमकर झूमते हुए नजर आए।
इससे पहले कजाकिस्तान और फिजी से आए सांस्कृतिक दलों ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर अपनी समृद्ध संस्कृति की झलक को पेश किया। इससे पहले यह दल दिन में पड्डल मैदान में भी अपनी प्रस्तुतियां दे चुके थे और संध्या में भी इन्हें प्रस्तुतियां देने का मौका दिया गया ताकि मंडी के लोग इन देशों की सांस्कृतिक झलक को देख पाएं।
अंतिम सांस्कृतिक संध्या में उना से संबंध रखने वाले रिएलिटी शो के कलाकार नीतिन कुमार और पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। एसी भारद्वाज ने पहाड़ी गाने गाए जबकि नीतिन ने फिल्मी और भक्ति संगीत से समा बांधा।

