शिमला में सनसनीखेज हत्याकांड: सिर पर हथौड़ा मार दुपट्टे से घोंटा गला, फिर आंगन के गड्ढे में जलाया पत्नी का शव, जाने सारा मामला

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी क्षेत्र में पत्नी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला किया। इसके बाद उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी है। आरोपी यहीं नहीं रुका और घृणा की हदें पार करते हुए घर के आंगन में बने गड्ढे (अदरक का बीज रखने के लिए बनी खाती) में शव को फेंककर आग लगा दी।

मृत महिला की पहचान गुलशन (28) पुत्री देवेंद्र निवासी गांव धरैंया डाकखाना साधूपुल तहसील कंडाघाट जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने तोताराम उर्फ बॉबी निवासी गनपेरी के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 में गुलशन और तोताराम की शादी हुई थी। उनका एक चार साल का बेटा भी है।

प्रारंभिक जांच में हुआ ये खुलासा

तोताराम के माता-पिता का कुछ समय पहले निधन हो चुका है। ऐसे में पत्नी, पत्नी और बेटा ही घर पर रहते थे। बताया जा रहा है कि दोनों में कुछ महीनों से अनबन थी। एक महीने पहले ही पंचायत ने दोनों के बीच समझौता भी करवाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार दोपहर 2:00 से 2:30 बजे के करीब गुलशन आंगनबाड़ी केंद्र से घर पहुंची।

इसके बाद लोगों ने उसे बाहर आते नहीं देखा। शाम 4:00 बजे के करीब आसपड़ोस के लोगों ने घर के बाहर लाग की लपटें देखीं। इस दौरान आरोपी दौड़-दौड़कर कभी लकड़ियां तो कभी पेंट के खाली डिब्बे और अन्य सामान आग में फेंकता देखा गया। जब लोगों ने पूछा कि वह क्या कर रहा है तो उसने बताया कि वह कूड़ा जला रहा है। इसके बाद आरोपी चार साल के बच्चे को लेकर घर से निकल गया।

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

घटना का पता तब चला जब गुलशन की मां के कई बार फोन करने के बावजूद उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इस पर उन्होंने बेटी के ससुराल में ही रिश्ते में चाची को फोन किया और उन्हें घर जाकर गुलशन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा। तब तक आरोपी मौके से जा चुका था।

जब उससे फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह ड्यूटी चला गया है और बेटे को भी साथ लेकर गया है। चाची ने बताया कि गुलशन का पता नहीं है कि वह कहां है। इस बीच आरोप शोघी चौकी पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान उन्होंने गड्ढे में पानी फेंककर जांच पड़ताल की तो उसमें अधजला शव दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी मायके पक्ष को भी सूचना दी।

हर पहलू की गंभीरता से छानबीन की जा रही: एसपी

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आईजीएमसी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही फोरेंसिक साइंस के विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं।

एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के हर पहलू की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
मायके में बेटी का इंतजार कर रही थी मां, मिली मौत की खबर सुन टूटा पहाड़

गुलशन की निर्मम हत्या के मामले से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जिस बेटी का मां शाम को घर आने का इंतजार कर रही थी, रात को उन्हें उसकी मौत की खबर मिली। इससे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि गुलशन ने मायके जाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से दो दिन की छुट्टी ली थी। उसने चार साल के बेटे सारांश को भी ननिहाल जाने के लिए तैयार किया था।

दोपहर 12:30 बजे के करीब गुलशन की मां के साथ फोन पर बात हुई। इसमें उसने मायके आने की बात कही थी। मां ने भी उसे लाने के लिए उसके भाई को भेजने की बात कही थी। इस बीच आरोपी पति ने उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना के समय उनका चार साल का बेटा भी घर पर ही था।

दोपहर को गुलशन को घर आते हुए देखा था

गांव के लोगों ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे के करीब उन्होंने गुलशन को घर आते हुए देखा था। इसके बाद उसे घर से बाहर निकलते नहीं देखा। गुलशन का घर गांव के बीचोबीच है। ऐसे में गांव के लोग सकते हैं कि यहां इतनी बड़ी घटना हो गई और किसी को कानोकान खबर तक नहीं लगी।

पंचायत प्रधान अंजना रोहाल ने बताया कि उन्हें बुधवार रात सूचना मिली कि गुलशन लापता हो गई है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि दोपहर तेज धूप होने के कारण लोग आमतौर पर बाहर नहीं निकलते हैं। इसके साथ ही घर पास जेसीबी से खोदाई का काम भी चल रहा था।

लोगों का मानना है कि शायद इसी शोर की वजह से इस बारे में किसी को भनक नहीं लगी। पंचायत उपप्रधान कपिल ने बताया कि तोताराम ने लोगों से कम बातचीत करता था और अपने काम से ही काम रखता था। इस हादसे से सभी लोग सहमे हुए हैं।

मासूम सारांश बोला, मम्मा नानी के घर चला गई, मुझे भी जाना है

गुलशन की निर्मम हत्या से जहां चार साल के बच्चे सारांश के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया वहीं पिता सलाखों के पीछे पहुंच गया है। मां ने बेटे को तैयार करते हुए बताया था कि हम नानी के घर जा रहे हैं और उसे तैयार भी किया था। अब मासूम इस पूरी घटना से अनजान है।

उसने कहा कि उसकी मां नानी के घर चला गई है और उसे भी जाना है। सारांश अभी गुलशन की चाची के घर पर है। बताया जा रहा है कि गुलशन का शिमला में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रिश्तेदार मीरा ने बताया कि गुलशन बेटे को कभी भी अपने आप से अलग नहीं करती थी।

शाम को जब गुलशन की मां का फोन आने पर वह घर पहुंचे तो बाहर गड्ढे से धुआं उठ रहा था। घर का दरवाजा खुला था और लाइटें भी जली हुई थीं। जब आरोपी ने बताया कि वह ड्यूटी चला गया है और बेटे को साथ ले गया है तो उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ। गुलशन बेटे को कभी भी अकेला नहीं छोड़ती थी। खुद शोघी में स्कूल लेकर जाती थी और वापस लाती थी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...