कोटला – स्वयम
शिक्षा खंड कोटला की अंडर 14 लड़के लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों के 297 लड़के लड़कियों ने पांच स्पर्धाओं में भाग लिया। इस अवसर पर प्रदीप वर्मा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां मानसिक तनाव दूर होता है वहीं शारीरिक तथा बौद्धिक विकास भी होता है। इससे खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ मिलने तथा अपने प्रतिभा को दर्शाने का एक बेहतर मौका मिलता है।
उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों तथा सामाजिक गतिविधियों को भी अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के काफी सुनहरी अवसर उपलब्ध हैं। लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।
उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला के बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी।
इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की
- लड़कियों की वॉलीबाल स्पर्धा में सोहल्दा विजेता एवं बही पठियार उपविजेता रहे।
- खो खो स्पर्धा में बही पठियार विजेता एवं मनेई उपविजेता रही।
- बैडिमिंटन स्पर्धा में त्रिलोकपुर विजेता एवं सिरमणी खास की टीम उपविजेता रही।
- कबड्डी स्पर्धा में बही पठियार विजेता एवं कोटला की टीम उपविजेता रही।
- लड़कियों की चैस स्पर्धा में नंढोली विजेता जबकि सोलधा की टीम उपविजेता रही।
- लड़कों की वॉलीबाल स्पर्धा में सोलधा विजेता एवं भाली की टीम उपविजेता रही।
- खो-खो स्पर्धा में सोहल्दा विजेता एवं बही पठियार की टीम उपविजेता रही।
- बैडमिंटन स्पर्धा में त्रिलोकपुर विजेता एवं कुठेड़ की टीम उपविजेता रही।
- कबड्डी स्पर्धा में लिटल फ्लॉवर स्कूल दुराना की टीम विजेता एवं कोटला की टीम उपविजेता रही। लड़कों की चैस स्पर्धा में सिरमणी विजेता, जबकि नंढोली की टीम उपविजेता रही।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, प्रधानाचार्य बबीता सहोत्रा, उप प्रधानाचार्य वंदना मन्हास, डीडीसीए अध्यक्ष बलविंदर सिंह गुलेरिया, एसएमसी प्रधान संदीप कुमार, पूर्व एसएमसी प्रधान बाबूराम राणा, उषा देवी, नीरज मन्हास, रजनीश कुमारी, नरेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुमित कुमार, राहुल मेहरा, शमशेर चौहान आदि सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, डीपी एवम पीईटी आदि मौजूद रहे।