शिकार करने जंगल गए युवक की गोली लगने से मौत
मंडी – अजय सूर्या
सराज के परवाड़ा पंचायत में गोली चलने से युवक की दुःखद मौत,प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव टिकर में गड़नाला के पास देर रात शिकार करने जंगल गए एक 33 बर्षीय युवक चेत राम पुत्र आत्मा राम की दर्दनाक मौत हो गई है। गाँव के अन्य साथियों के साथ बर्ष 2024 के अंतिम दिन जंगल मे शिकार करने गए थे सभी।
पूरे गाँव मे मौत की ख़बर आग की तरह फैल गई। गोहर पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करने भेज दिया है उसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
यह घटना कैसे घटी गोहर पुलिस हर पहलू की छानबीन में जुट गई है। गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

