शाहपुर में एनएचएआई की पैमाइश से दुकानदारों की बढ़ी परेशानियां, दोबारा नाप-नपाई से मचा हडक़ंप

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

शाहपुर में एनएचएआई द्वारा की जा रही बार-बार पैमाइश से दुकानदारों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। पहले की गई पैमाइश तथा बताए गए निशान के आधार पर लोगों को मुआवजा भी सरकार द्वारा प्रदान किया जा चुका है तथा कई स्थानों पर लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें व मकान हटा दिए है या हटाने की मुहिम शुरू कर दी है।

परंतु गत दिनों एनएचएआई की अन्य टीम द्वारा कुछ दुकानों या मकान की पुन: पैमाइश की गई जो कि पहले से और भी ज्यादा क्षेत्र को राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधीन किया गया। एनएचएआई द्वारा की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों की परेशानियां और भी बढ़ गई हैं।

इनका कहना है कि पहले हुई पैमाइश के आधार पर इन्होंने अपनी-अपनी दुकान में या मकान उसे स्थिति में तैयार करवाने शुरू कर दिए थे। जो कि पहले निशान लगवाए गए थे तथा अब और ज्यादा आगे निशान लगाने से इनकी दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि बार-बार निशान आगे करने से इन्हें अपने थॉट ठिकाने बार-बार बदलने पड़ रहे हैं, जिससे यह हैरान हैं।

उपमंडल अधिकारी नागरिक शाहपुर करतार चंद के बोल 

उपमंडल अधिकारी नागरिक शाहपुर करतार चंद ने बताया कि हमारी तरफ से जो निशान लगाए गए हैं वही मान्य होंगे। एनएच की टीम अपने कार्य की सुविधा के लिए कोई निशान लगती है तो वह एन एच के अधीन क्षेत्र नहीं माना जाएगा। इस संबंध में लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है तथा उन्हें कोई शक है तो वह कार्यालय में आकर अधिकारियों से बात करके अपनी शंका को दूर कर सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...