शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के धारकंडी मंडल आई टी संयोजक का जिम्मा पार्टी हाईकमान ने भनाला के सुमित धीमान को सौंपा है। कुछ बर्षो से बीजेपी में सक्रिय सुमित धीमान की युवाओ में काफी लोकप्रिय है साथ ही बहुत मिलनसार है और इनकी पार्टी कार्यकर्ताओं में भी मजबूत पकड़ है।
इस बारे में सुमित धीमान ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने उनपे भरोसा जताते हुए उन्हें जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उसका वे पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे। उन्होंने धारकंडी मंडल आई टी संयोजक का जिम्मा सौंपे जाने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताया है।